अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 12 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम सस्कार कर दिया. जब पुलिस को मामले की जानकारी मिली, तो टीम मौके पर पहुंची. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में लिया है.
यह घटना माकड़ौन थाना क्षेत्र के रावनखेड़ी गांव की है. जहां 12 वर्षीय मधु बागड़ी की मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार दिया. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में माकड़ौन थाना पुलिस को इनपुट मिला था. फॉरेंसिक टीम ने शव के अवशेष जांच के लिए भेज दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की युवती ने ग्वालियर में किया सुसाइड: किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इधर, पिता और अन्य परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और तत्काल अंतिम संस्कार ने मामले को संदेहास्पद बना दिया है. पुलिस का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में मामले का खुलासा हो सकता है. फिलहाल, सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- महाकाल थाने के हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, पुलिस महकमे में शोक की लहर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें