अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के थाना बिरलाग्राम क्षेत्र में 18 जुलाई 2025 की रात हुए हुकम गिरवाल हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया। यह सनसनीखेज हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों, मनीष पाटीदार और प्रदीप गिरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक हुकम गिरवाल की पत्नी आरती और धार के ग्राम रुपाखेड़ा निवासी मनीष पाटीदार के बीच अवैध संबंध थे। हुकम को इस रिश्ते की भनक लगी थी और वह आरती को वापस घर लाने की कोशिश कर रहा था। इससे नाराज मनीष ने अपने साथी प्रदीप गिरवाल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 

18 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे दोनों आरोपी चेहरे ढंककर हुकम के घर में घुसे और लोहे के बक्के से उस पर 20 से 25 बार हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गए। शक से बचने के लिए मनीष अगली सुबह घटनास्थल पर मृतक के परिजनों के साथ मौजूद भी रहा। बिरलाग्राम पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उन पर BNS की धारा 103, 331(8), और 3(5) के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच के दम पर इस अंधे कत्ल का खुलासा संभव हो सका। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H