अजय नीमा, उज्जैन। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन, मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर टिप्पणी कर के विवादों में फंस गए हैं। सोमवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में करणी सेना और राजपूत समाज के सदस्यों ने टॉवर चौक पर अखिलेश यादव और सपा सांसद रामलाल जी सुमंत का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। 

READ MORE: MP Budget Session 2025: गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठे ‘बाप’ के विधायक कमलेश्वर, दी ये चेतावनी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हम करणी सेना और राजपूत क्षत्रिय समाज इसकी घोर निंदा करते हैं। अब माफी मात्र नहीं चलोगी, इस प्रकार की जो अमर्यादित टिप्पणी की गई है, इसका हम घोर विरोध करते हैं। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के 6 पदाधिकारी उनका मुंह काला करने के लिए निकल चुके हैं, जो सैनिक उनका मुंह काला करेगा उसको 5 लाख नगदी इनाम दिया जाएगा। 

क्या है ये पूरा विवाद?

दरअसल, बीते 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था। इसके बाद से ही रामजी लाल सुमन का विरोध हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H