अजय नीमा, उज्जैन। गंगाघाट स्थित श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है. किसी व्यक्ति ने इलाहाबाद से उर्दू में पत्र भेजकर धमकी दी है. इस धमकी से अखाड़ा परिषद के साधु-संतों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें- पति के अफेयर के शक में खूनीकांड: आरोपी पत्नी चढ़ी खाकी के हत्थे, जानिए कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम

महामंडलेश्वर का कहना है कि सगीर अहमद पिता रिजवान नाम के व्यक्ति ने एक लिफाफे में उर्दू लिखा पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. लिफाफे पर लिखा है कि पत्र नवाब नगर, करेली जनपद इलाहाबाद उप्र से भेजा गया है. पत्र में लिखा गया है कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो. साल 2023 में श्री मौन तीर्थ पीठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में साधु-संतों की बैठक चल रही थी, तब अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया धमकी भरा पत्र मिला था. इस पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को भेजी गई है और सुरक्षा की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम कराने परिजन शव लेकर पहुंचे अस्पताल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m