अजम नीमा, उज्जैन. नगरीय सीमा के बाहर संचालित शराब दुकानों की अव्यवस्थाओं पर लगाम कसने के लिए उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सहायक आबकारी आयुक्त को निर्देश देते हुए शराब दुकानों के संचालन में सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन पर पूर्णतः रोक लगाने और इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.

एसपी ने खुद किया निरीक्षण

कार्रवाई के दौरान एसपी प्रदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचे और शराब दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बाधित न हो और आम जनता को असुविधा न हो.

15 गिरफ्तार, 20 पर दंडात्मक कार्रवाई

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब दुकानों के बाहर सार्वजनिक रूप से शराब पीने और यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वाले 20 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर 15 शराब दुकान संचालकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

आबकारी विभाग को सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक की ओर से लिखे पत्र में आबकारी आयुक्त को शराब दुकानों की व्यवस्थाओं की पुनः समीक्षा करते हुए उन्हें सुव्यवस्थित और नियंत्रण में संचालित करने की बात कही गई है. पत्र में विशेष रूप से यह कहा गया है कि शराब दुकानों के बाहर सार्वजनिक रूप से शराब सेवन की घटनाएं कानून व्यवस्था को प्रभावित करती हैं और सामाजिक शांति में बाधा उत्पन्न करती है. ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि महिलाओं, बच्चों और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा न हो.

निगरानी और व्यवस्था के निर्देश

शराब दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना अब अनिवार्य कर दिया गया है. ताकि किसी भी अनुचित गतिविधि की निगरानी की जा सके. प्रत्येक दुकान पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6-6 घंटे की शिफ्ट में वालंटियर्स की 24 घंटे तैनाती का निर्देश दिया गया है।

यातायात और पार्किंग व्यवस्था

दुकानों के बाहर यातायात सुचारु रखने और अनावश्यक भीड़ से बचाव के लिए ठेकेदारों को समुचित पार्किंग और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. शराब दुकानों पर अव्यवस्था या नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर दुकान प्रबंधकों और कर्मचारियों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में निर्देशों के उल्लंघन पर कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे.

सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात

1 अप्रैल 2025 से पुलिस रक्षित केंद्र से आबकारी विभाग की मदद के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है. एसपी उज्जैन प्रदीप शर्मा ने कहा कि शराब दुकानों के संचालन में किसी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारी प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा और शांति बनाए रखना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H