अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में गंगा दशमी के अवसर पर 4-5 जून को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में रविवार को नगर निगम सभापति कलावती यादव और कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान निर्धारित पूजा स्थल का जायजा लिया गया. कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त लाइटों की व्यवस्था, घाटों की सफाई और रंग-रोगन के निर्देश संबंधित विभागों को दिए. उन्होंने पीएचई विभाग को यात्रियों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- डबरा को जिला बनाने की मांग: कांग्रेस ने दिया धरना, सांसद अशोक ने कहा- रेवेन्यू के हिसाब से यह बड़ी जगह
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा की शुरुआत रामघाट से होगी और इसके बाद यह यात्रा नरसिंह घाट, लालपुर घाट, गऊघाट आदि स्थलों से होते हुए आगे बढ़ेगी. यात्रा की रात्रि में श्रद्धालु इन घाटों पर विश्राम करेंगे. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी दो दिनों में सभी घाटों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इसे भी पढ़ें- पटरी पर दौड़ती रही ‘द बर्निंग ट्रेन’, कोयले से लदी मालगाड़ी से उठ रही थी आग की लपटें, मचा हड़कंप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें