अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बीते दिनों मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए सौतेली मां और पिता को गिरफ्तार किया है. सौतेली मां ने गला घोंटकर बेटी को मौत की नींद सुलाई थी. जबकि पिता ने सबूत मिटाने के लिए चुपके से अंतिम सस्कार कर दिया था.

दरअसल, यह घटना माकड़ौन थाना क्षेत्र के रावनखेड़ी गांव की है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि 11 मई को चाय बनाने की बात को लेकर संगीता और मधु के बीच विवाद हुआ था. गुस्से में आकर सौतेली मां ने कपड़े से बच्ची का गला घोंट दिया था. हत्या के बाद पिता बालाराम पंवार ने शव का तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया था. ताकि इस पूरे हत्याकांड को सामान्य घटनाक्रम दिखाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या हुआ? बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पुलिस को बिना बताए किया अंतिम संस्कार

पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपियों को 19 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238(क), 351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज कर 20 मई को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- वन विभाग की टीम के सामने मां-बेटे ने पिया कीटनाशक: हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती, ये है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H