अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में भारी भीड़ के चलते कई बार श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं. बुधवार को यूपी के उन्नाव से 76 वर्षीय बुजुर्ग भोगती प्रसाद परिवार से बिछड़ गए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों ने मिलवाया.
दरअसल, बुजुर्ग के पास न तो मोबाइल फोन था, न ही परिजनों का कोई संपर्क नंबर. हालात को देखते हुए उन्हें महाकाल थाना लाया गया. सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह चौहान और उनकी टीम ने बुजुर्ग के परिजनों को तलाशा. इसके बाद बुजुर्ग को परिजनों के हवाले किया गया. परिवार से मिलकर बुजुर्ग का चेहरा खुशी से खिल उठा.
इसे भी पढ़ें- महाकाल के दर पर पहुंची हर्षा रिछारिया: भगवान महाकालेश्वर की भक्ति में दिखी लीन, कहा- दर्शन से मिली पॉजिटिव एनर्जी
परिजनों से मिलने के बाद बुजुर्ग भोगती प्रसाद ने महाकाल थाना पुलिस का आभार जताया और उनकी सराहना की. यह घटना न सिर्फ पुलिस की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है, बल्कि मानवता की एक सजीव मिसाल भी है.
इसे भी पढ़ें- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा युवक: शिवलिंग को छूकर किया नमन, लापरवाही पर कर्मचारियों को नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें