अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कंजरों के डेरों पर छापा मारकर 150 से अधिक बाइक और स्कूटर जब्त किए हैं. यह गाड़ियां चोरी की आशंका में जब्त किए हैं. इस मामले में 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को उनकी गाड़ियां सौंपी है.

एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस पिछले एक महीने से अलग-अलग शहरों में कंजरो के डेरों पर दबिश दी जा रही थी. पूरे जिले में 160 से अधिक चेकिंग पॉइंट लगाकर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने 162 दुपहिया वाहन चोरी की आशंका में जब्त किए हैं. जिनमें बाइक और स्कूटर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में 4 साल की बच्ची से बैड टच: चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले जा रहा था युवक, रास्ते से गुजर रही महिला की पड़ी नजर तो भाग निकला आरोपी

इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि इन वाहनों का चेन स्नेचिंग, तस्करी और अन्य वारदातों में उपयोग किए जाने की जानकारी सामने आई है. वहीं अधिकांश वाहनों के चेचिस और इंजन नंबर मीटा दिए गए हैं. 37 मालिकों को उनके चोरी हुए वाहनों सौंप दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- MP में सुशासन नहीं ‘कुशासन’ सरकार! ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्ट सिस्टम, शिकायत के बाद भी नींद में कलेक्टर, अब जगाने के लिए लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा फरियादी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m