अजय नीमा, उज्जैन। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां बाबा महाकाल के दर्शन किए। सीएम ने अपनी पत्नी समेत गर्भ गृह में शिव जी का पूजन किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नंदी हाल में बैठकर पहले पूजा की, जिसे पुजारी राजेश शर्मा और पुजारी आकश शर्मा ने पूजा संपन्न करवाई। उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। इस दौरान उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी साथ में उपस्थित रहे।

दरअसल, आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उज्जैन में सुबह से सभी मंदिर सज गए थे। सांदीपनि आश्रम में भी सुबह से भक्तों की भीड़ है। बता दें कि यह वह जगह है, जहां पर श्री कृष्ण ने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। साथ ही अपने परम मित्र सुदामा से मुलाकात भी उनकी यहीं पर हुई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m