राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में महिला से दुराचार के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। फुटपाथ पर दिनदहाड़े दुष्कर्म की चर्चा प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। लगातार हो रही सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने इस पर सियासत करने वालों को भी कड़ा जवाब दिया है। कहा कि कोई भी राजनीति करता है तो उसे पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। 

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव जल्द: मुख्य सचिव वीरा राणा की इस पद पर ताजपोशी तय! सूचना आयुक्त के दस रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खजुराहो एयरपोर्ट पर सिक्किम के पाक्योंग में शहीद हुए कटनी के हरदुआ गांव निवासी प्रदीप पटेल की पार्थिव देह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने भोजपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उज्जैन में हुई दुष्कर्म घटना पर भी बयान दिया। सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन का राज है। कोई भी राजनीति करता है,तो उसे पहले अपने गिरेबान में झंकार देखना चाहिए। वो उनके राज्यों की बात संभाल लें तो समझ मे आता है। कलकत्ता की घटना पर उनका मुंह नहीं खुलता। हम सब कानून से बंधे हुए हैं। जहां भी ऐसी कोई घटना होगी, सरकार कड़ाई से निपटेगी। 

शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ देगी मोहन सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा- हम माता-पिता के साथ हैं, सिक्किम सड़क हादसे में गंवाई थी जान

यह है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला के साथ सरेराह दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपी ने फुटपाथ पर ही महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेपकांड को रिकॉर्ड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल भी जब्त हुआ है, जिससे इसे रिकॉर्ड किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m