उज्जैन। Honey Singh In Mahakal Mandir: बाबा महाकाल के दरबार में राजनेता से लेकर कलाकार और क्रिकेट जगत की हस्ती अपनी हाजिरी लगाती है। इसी कड़ी में फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह आज उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। 

नंदी हॉल में किया शिव का ध्यान

हनी सिंह ने नंदी हॉल में बैठकर शिव का ध्यान लगाया। इस दौरान वह महादेव की भक्ति में लीन दिखाई दिए। महाकाल के नाम का जप करने के बाद उन्होंने चांदी के द्वार से बाबा महाकाल की आरती की। पुष्प माला भेंट कर भगवान का आशीर्वाद लिया। यश पुजारी ने विधिवत पूजन सम्पन्न करवाया। इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने उनका सम्मान किया। 

हनी सिंह बोले- इस बार बाबा का आया बुलावा

बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद उन्होंने मीडिया से बताया कि वह कई सालों से बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते थे। लेकिन आना नहीं हो पा रहा था। इस बार बाबा का बुलावा आया और वो दर्शन के लिए पहुंचे। महाकाल के दर्शन के बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो गए।

इंदौर में करेंगे कॉन्सर्ट

गौरतलब है कि कल सिंगर हनी सिंह का इंदौर में कॉन्सर्ट होने जा रहा है। हालांकि कार्यक्रम से पहले ही आयोजन पर संकट के बादल छाने लगे हैं।  एमआइसी सदस्य ने इंदौर महापौर और निगमायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि अगर बिना टैक्स वसूली के आयोजन हुआ तो निगम और अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएंगे, वहीं लोकायुक्त में भी शिकायत करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H