अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव की घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने घोड़ा लेकर दूसरे रास्ते पर जाने की कोशिश करते हुए बैरिकेड तोड़ दिए। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना जीवाजी गंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
दरअसल, शनिवार की रात गीता कॉलोनी स्टेट इमामबाड़ा से बड़े साहब के साथ मोहर्रम का जुलूस शुरू किया गया था। जिसके बाद हजारों की संख्या में समाज के लोग जुलूस लेकर सड़कों पर निकले। इस दौरान एक बार फिर बेगम बाग से निकलने वाले घोड़े को लेकर निकले इरफान खान उर्फ लल्ला और उसके साथी बंद रास्ते पर बैरिकेड को तोड़ते हुए घोड़े को दूसरी जगह से ले जाने की कोशिश करने लगे। इरफान के पीछे भीड़ बैरिकेड गिराते हुए आगे बढ़ने लगे जिससे दबकर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
MP में नरबलि! सिर धड़ से अलग किया, चबूतरे के पास रखा और…, इलाके में सनसनी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि “मोहर्रम के जुलूस की बैठक में सख्त निर्देश दिए गए थे कि कोई भी विपरीत रास्ते पर अपने जुलूस को लेकर नहीं जाएगा। इसके बावजूद इरफान खान और उनके साथियों ने अब्दालपूरा की ओर जाने का प्रयास किया था। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। आयोजक के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज की गई है। अन्य 15 लोगों पर भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें