अजय नीमा, उज्जैन. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए उज्जैन पुलिस की SIT टीम हिसार पहुंची है. टीम में दो महिला पुलिसकर्मी सहित कुल पांच सदस्य शामिल हैं.
दरअसल, 2024 में ज्योति मल्होत्रा उज्जैन और इंदौर आई थी. उसने उज्जैन यात्रा के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए थे. वीडियो में महाकालेश्वर मंदिर की झलक भी शामिल है. इसमें मंदिर का मुख्य द्वार और गर्भगृह दिखता है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उज्जैन आने का मकसद आखिर क्या था?
इसे भी पढ़ें- ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा आई थी इंदौर, धार्मिक स्थलों की जानकारी लीक होने की आशंका, जांच में जुटी जांच एजेंसियां
महाकाल मंदिर सहित अन्य स्थलों से जुड़ी लोकेशन और वीडियो क्लिपिंग्स को लेकर संदेह गहरा गया है. अगर इन स्थलों की जानकारी साझा की गई है, तो यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जा सकता है. फिलहाल ज्योति से NIA और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा की उज्जैन यात्रा पर उठे सवाल: यूट्यूब चैनल ‘Travel with JO’ पर Video किया था शेयर, SIT करेगी पूछताछ
उज्जैन SIT को भी जल्द ही पूछताछ का समय मिलने की संभावना है. महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम ज्योति से पूछताछ के लिए हरियाणा रवाना हो चुकी है. टीम कई बिंदुओं पर जांच करेगी. उधर, ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें