पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा के चौधरी हॉस्पिटल में एक बार फिर डॉक्टरों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने एक मरीज को मौत के मुंह से खींच लिया। नागदा तहसील के रुपेटा निवासी 30 वर्षीय सनी गेहलोत डॉ. सुनील चौधरी के नर्सिंग होम पर इलाज के लिए पहुंचे थे। लेकिन जांच से पहले ही उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। स्थिति को भांपते हुए डॉ. सुनील कुमार चौधरी, डॉ. विकास पांचाल और डॉ. जयपाल ने अपनी टीम के साथ तुरंत एक्शन लिया। 

READ MORE: शहडोल में कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 15 साल के बच्चे की मौत, इधर 6 मवेशियों की भी गई जान   

मरीज को तत्काल सीपीआर थेरेपी और इलेक्ट्रिक थेरेपी (डीसी शॉक) देकर उनकी जान बचाई गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टरों की त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण साफ नजर आ रहा है। मरीज की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समय पर सही इलाज किसी की जिंदगी बदल सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H