अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में नगर निमग ने हाल ही में लोगों के लिए नए स्विमिंग पूल बनवाया है. जहां कुछ युवक हुक्का पीने नजर आए. इस दौरान वहां कई परिवार और बच्चे भी मौजूद थे. वहीं अब स्विमिंग पूल में हुक्का पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि यह स्विमिंग पूल करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसका संचालन एक निजी कंपनी रामा कृष्णा इंटरप्राइजेस करती है. इसे 31 मार्च 2025 को लोगों के लिए खोला गया था. लेकिन हुक्का कांड ने स्विमिंग पूल की निगरानी और संचालन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- चेंजिंग रूम में छिपा था कैमरा: कपड़े बदलती युवतियों का MMS बनाते थे मालिक और नौकर, फिर करते थे ये काम
लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां बिना रोक-टोक हो सकती हैं, तो यह न केवल असुरक्षा का संकेत है, बल्कि शहर की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि, इस मामले में नगर निगम और कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन जनभावनाओं को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि प्रशासन जल्द ही जांच के आदेश दे सकता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें