अजय नीमा, उज्जैन। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां पूरे देश में गुस्से का माहौल है, वहीं केंद्र सरकार ने दूसरी ओर पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत भारत छोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में सरकार ने देश के सभी पुलिस अफसरों को पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उज्जैन जिले में कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं जिनके पास लांग टर्म वीजा है।भारत सरकार द्वारा सभी देशों के नागरिकों को अलग-अलग प्रकार के वीजा उपलब्ध कराए जाते हैं जिनमें टूरिस्ट, मेडिकल, शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म वीजा शामिल हैं।

एसपी ने कही ये बात 

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। इनमें जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में चार, महाकाल थाना क्षेत्र में दो, खाचरौद में एक, पंवासा में एक, महिदपुर में चार, चिमनगंज में चार, नीलगंगा में चार और बड़नगर में दो के रहने की जानकारी मिली है। इनमें मुस्लिम 12 लोग और सिंधी समाज के 10 दोनों समुदाय के लोग हैं। जिसने 18 महिलाएं 2 पुरुष 2 बच्चे शामिल हैं। हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल लॉन्ग टर्म वीजा वालों को बाहर निकालने के निर्देश नहीं मिले हैं।

सांसद फिरोजिया ने भी दिया बयान  

सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया की हमारे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने निर्देशित करा है कि जो भी पाकिस्तानी यहां पर है टेंप्रेली वीजा पर या स्वास्थ्य वीजा पर आए थे उनको यहां से वापस पाकिस्तान भेजा जाए। उसी संभव में आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल हम दोनों पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा जो से चर्चा की इसके अलावा सांसद ने बताया कि महाकाल बड़ा तीर्थ यहां पर प्रतिदिन लाखों लोग दर्शन करने आते हैं, तो उनकी सुरक्षा के विषय में में भी हमने एसपी से बात की है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H