संजय विश्वकर्मा, उमरिया. जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां धार्मिक आयोजन के लिए लोगों ने मनमुताबिक चंदा लिया गया. जब तीन परिवार ने मनमुताबिक चंदा देने से मना कर दिया तो उनका सामाजिक बहिष्कार दिया. जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब पीड़ित परिवारों ने पुलिस गुहार लगाई है.

यह मामला नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम महुरा का है. दरअसल, ग्राम में एक भागवत कथा के आयोजन के लिए कुछ परिवारों से आयोजकों ने मनचाहा चंदा मांगा था. जब उन्होंने चंदा देने से मना कर दिया, तो उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया. पीड़ित किशन सिंह की मुताबिक, पिछले तीन सालों ने कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने मनचाहा पैसा मांगा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- दलित परिवार पर दबंगों का कहर: घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा  

जान से मारने की धमकी

पीड़ित का कहना है कि आयोजन के लिए जो कम पैसा देता है या किसी कारण वश चंदा नहीं दे पाते, उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है. पहले साल में 600, दूसरे साल में 15,000 और तीसरे साल में 18,000. पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस सुरक्षा में घोड़ी चढ़ा दूल्हा: SI समेत कई पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद पूरी हुई रस्म, जानिए MP के इस गांव में आखिर ऐसा क्यों हुआ?

बहू-बेटियों को किया जाता है कार्यक्रमों से बाहर

इधर, पीड़ित शरमन सिंह का कहना है सामाजिक बहिष्कार के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही हम लोगों की बेइज्जती की जा रही है. बहू-बेटियों को भी कार्यक्रमों से बाहर कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली है. उन्हें फिर से समाज से मदद की उम्मीद थी, लेकिन चंदा न देने के कारण उन्हें शादी से पहले समाज से बाहर कर दिया गया.

पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन

उन्होंने कहा कि इस स्थिति में उनकी बेटी की शादी करना भी मुश्किल हो जाएगा. इससे पहले साल 2020 में मां के निधन के समय 2500 रुपए लेकर उन्हें समाज में शामिल किया गया था. इधर, थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि बिहारी सिंह, चंद्रभान सिंह, अनिल सिंह और वीरेंद्र सिंह पर मनमुताबिक चंदा मांगने का आरोप है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H