संजय विश्वकर्मा, उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में विदेशी टूरिस्ट को नाइट सफारी में ले जा रही कार में भीषण आग लग गई. किसी तरह ड्राइवर और दोनों टूरिस्ट में जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना शनिवार शाम 7 बजे मानपुर थाना क्षेत्र की ताला चौकी क्षेत्र के पास की है. कार बांधवगढ़ नेशनल पार्क में नाइट सफारी के लिए जा रही थी. जिसमें ड्राइवर समेत नीदरलैंड के दो टूरिस्ट समेत ड्राइवर सवार थे. समय रहते तीनों ने कूदकर अपनी जान बचा ली.

इसे भी पढ़ें- कटनी अग्निकांड: चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी थी आग, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इसे भी पढ़ें- भोपाल स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरी महिला, रेलवे के जवान ने ऐसे बचाई जान, VIDEO वायरल

इधर, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धू-धूकर जलने लगी. अग्निकांड की जानकारी मिलते ही दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि, गाड़ी में आग कैसे भड़की यह पता चल नहीं पाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H