संजय विश्वकर्मा, उमरिया. वैसे तो पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम से भरा होता है. कई बार इस रिश्ते में विवाद भी देखने को मिलता. लेकिन यह विवाद ज्यादा बढ़ जाए तो जान पर बात बन आती है. कुछ ऐसा ही मामला उमरिया जिले से सामने आया है. जहां पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह लोगों ने बचा लिया.

यह पूरी घटना नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हड़हा की है. जहां घरेलू विवाद के दौरान एक गुस्साए पति ने पत्नी के साथ पहले मारपीट की, फिर उसे जिंदा जलाने का प्रसाय किया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे रोक लिया. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से मारपीट में घायल पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- नीमच नगर पालिका में बवाल: बजट सत्र के दौरान आपस में ही उलझ गए कांग्रेस पार्षद, हाथापाई तक पहुंच गई बात…

जबकि इस घटना के बाद पति फरार है. नौरोजाबाद थाना पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में शुरू कर दी है. यह कहना उचित होगा कि ऐसी घटना घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवादों के गंभीर परिणामों को उजागर करती है. समाज में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता और सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है.​

इसे भी पढ़ें- ये क्या बोल गए नेताजी… पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने कहा- महात्मा गांधी ने पाकिस्तान बनाया और बटवारा किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H