अजयारविंद नामदेव। उमरिया के पाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और सामने से आ रही मालगाड़ी से टकरा गया। घटना पाली के सबसे व्यस्त इलाके में हुई, जहां हर दिन सैकड़ों लोग आते-जाते हैं।
ट्रक (MP54 1176) कटनी से बुढार की ओर जा रहा था। उमरिया के पाली पहुंचने पर चालक का ट्रक से नियंत्रण चला गया और वाहन सीधे रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया। उसी समय वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। जिससे ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जबकि मालगाड़ी को आंशिक क्षति पहुंची।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रैक पर ट्रक फंसने के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर ट्रक कुछ मीटर और आगे बढ़ जाता या ट्रैक पर ज्यादा लोगों की मौजूदगी होती तो भयानक हादसा हो सकता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें