रेणु अग्रवाल, धार। बहुचर्चित भोपाल गैस कांड के रसायनिक कचरे का निष्पादन धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में किया जा रहा है। रामकी स्थिति कंपनी में कचरा जलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सब वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम और एयर क्वालिटी चेक करने उपकरण लगाए गए हैं। अभी एयर क्वालिटी ठीक है। मौके पर (वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी) इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, धार कलेक्टर प्रियंका मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अमला रामकी स्थिति कंपनी में मौजूद रहे। मामले को लेकर आईजी कमिश्नर ने मीडिया से चर्चा की।

कमिश्नर दीपक सिंह ने पीथमपुर में रासायनिक कचरे को जलाने की प्रक्रिया प्रारंभ होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अफवाह से सावधान रहे। वैज्ञानिक पद्धति से कचरे को जलाया जा रहा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है, वहां पर कोई प्रदूषण नहीं है। पीथमपुर पहुंचे इंदौर आईजी अनुराग ने मीडिया को बताया कि कचरा जलना प्रारंभ हो चुका है सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। IG अनुराग ने कहा कि फुल प्रूफ वैज्ञानिक तरीके से कचरा का निष्पादन हो रहा है। सब चीजें जनता के सामने हो रही। आंदोलनकारियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H