अजय नीमा, उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (World famous Mahakaleshwar temple) में बुधवार तड़के 4:00 बजे केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान (Union Minister and MP Chirag Paswan) अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर महाकाल का आशीर्वाद लिया।

मोहन सरकार ने फिर लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज, 15 दिनों में दूसरी बार बाजार से उठाया लोन 

महाकाल के दरबार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शिव का जाप करते हुए नजर आए। वहीं मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें तिलक लगाकर फूल की माला अर्पित की। इसके साथ ही विधि-विधान से महाकाल की पूजा संपन्न करवाई। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.पी. गहलोत व आशीष दुबे ने पासवान का सम्मान भी किया गया।

दिल्ली पहुंचा ‘भीख’ वाले बयान का विवाद, मंत्री प्रहलाद पटेल ने जेपी नड्डा को टैग कर डिलीट किया पोस्ट, फिर… 

इस दौरान उन्होंने कहा कि, महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। परिजन संग मैंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने आगे कहा कि, महाकाल ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जबकि एक समय ऐसा था जब मुझसे सब कुछ छिन गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H