कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव के बाद अब केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नेता प्रतिपक्ष पर जमकर हमला बोला। सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देश को कांग्रेस से सचेत रहने की प्रार्थना भी की।

देश के दलित, OBC भाई-बहन कांग्रेस से सचेत रहें   

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा, ‘देश के दलित,ओबीसी और आदिवासी भाई बहन ,कांग्रेस से सचेत रहें। कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय संविधान और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के समानता के सिद्धांत उनके लिए कोई वास्तविक मूल्य नहीं रखते हैं।आरक्षण खत्म करने पर राहुल गांधी का बयान हमारे एससी/एसटी/पिछड़े समुदायों के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।’

आदिवासियों के बच्चे सर्वोच्च पद पर पहुंच रहे, कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा

सिंधिया ने आगे लिखा कि साफ है कि कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही है कि आज गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के बेटे-बेटियां सर्वोच्च पदों पर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी की आरक्षण विरोधी और दलित विरोधी टिप्पणियां पिछले 10 सालों में भारत में कायम एकता और शांति को नष्ट करने के लिए एक ज़बरदस्त हमला है।

उनके विचार भारत विरोधी कथा को दर्शाते हैं

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचार स्पष्ट रूप से भारत की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से विदेशी धरती पर एक खतरनाक भारत विरोधी कथा को दर्शाते हैं। इसलिए राहुल गांधी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन भारत गुमराह नहीं होगा। हमारा संविधान लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया था। एक भी भारतीय कांग्रेस पार्टी को संविधान का अपमान नहीं करने देगा और न ही इसकी भावना को मारने देगा। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहुल के बयान को बताया लोकतंत्र का अपमान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी के विदेश में आरक्षण को लेकर दिए गए सवाल पर पलटवार किया है। साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि राहुल ने विदेशी धरती पर जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m