अनिल सक्सेना, रायसेन। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सांची स्थित बुद्ध जम्बूदीप पार्क में आयोजित दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को इस बात का एहसास होगा कि वह कितने पवित्र स्थान के पास रहते हैं. सांची के बौद्ध स्तूप की पवित्रता और ज्ञान देश-विदेश में विख्यात है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में बौद्ध धर्म को मानने वालों के मन में यह इच्छा जरूर होती है कि वह अपने जीवनकाल में भारत दर्शन करें और सांची की पवित्र नगरी जरूर देखें. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र में दुनिया को संदेश दिया कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है. सम्राट अशोक के बाद दुनिया को इतना बड़ा संदेश पीएम मोदी ने दिया. इस दुनिया में समृद्धि और शांति के लिए भगवान बुद्ध की शरण में जाना होगा.
किरेन रिजिजू ने कहा, भारत सरकार के नेतृत्व में वर्ष 2014 में बुद्ध जयंती को मनाने के लिए समिति ने निर्णय लिया. कोई भी देश अगर दुनिया में प्रभाव डालना चाहता है तो उसको भगवान बुद्ध के बताए शांति के मार्ग पर चलना होगा. दुनिया इस रास्ते पर चलकर ही खुशहाल और समृद्ध रहेगी. बुद्ध विहार और अन्य स्थलों को विकसित किया जाएगा. भारत देश सामान्य देश नहीं है, यह सदियों से लोगों को शांति का संदेश देता आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- World AIDS Day: इंदौर में CM डॉ मोहन बोले- 2028 तक MP बनेगा एड्स मुक्त, मेडिकल कॉलेजों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्री ने सांची महोत्सव को लेकर कहा कि सांची महोत्सव मनाने की शुरूआत वर्ष 1952 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में हुई थी, तभी से यह महोत्सव मनाया जा रहा है. सांची में भगवान बुद्ध के दो महान अनुयायी सारिपुत्र और महामोदग्लायान, इनके अस्थि अवशेष हैं. भारत के पास परंम्परा, ध्यात्म की विरासत है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक