रेणु अग्रवाल, धार। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाएगा. इस अवसर पर पीजी कॉलेज मैदान पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राज्यपाल राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हो सकते हैं. जिसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है.

वहीं, व्यवस्थाओं को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ को उचित दिशा निर्देश दिए. बता दें कि यह पूरा कार्यक्रम जनजाति थीम पर आधारित होगा. जनजाति महापुरुषों की जीवन पर आधारित पेंटिंग लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- विधायक अनुभा मुंजारे ने सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, लगाया घटिया काम करने का आरोप, जांच की मांग

कार्यक्रम स्थल को जनजाति कला के रंग में रंगा जाएगा. बताया जा रहा है कि पीजी कॉलेज गेट से सीएम और राज्यपाल बैलगाड़ी में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचेंगे. पीजी कॉलेज मैदान पर 2 लाख वर्ग फीट में तीन डोम बनाए जा रहे हैं. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में जनजाति वर्ग के लिए प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं का हित लाभ समाज के लोगों को बांटा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बिरसा मुंडा जयंती पर खुलेगा सौगातों का पिटारा: MP में आयोजित होंगे कार्यक्रम, वर्चुअली शामिल होंगे PM मोदी

वहीं, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का भी प्रदेश स्तरीय शुभारंभ किया जाएगा. इसमें गांव के विकास का प्लान किया जा रहा है. जिस गांव की आधी आबादी जनजाति वर्ग की है .ऐसे धार जिले में करीब 802 ग्रामों का चयन किया गया है. जहां पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें जनजाति नायकों की शौर्य गाथा का को दर्शाया जाएगा. मंच पर भी जनजाति कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m