सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसान संगठन से हर मंगलवार को मिलने का वादा किया है। इसी सिलसिले में आज भारतीय किसान यूनियन ने उनसे नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में मुलाकात की।

बागपत और पंजाब के किसानों से की भेंट

शिवराज सिंह चौहान से किसान प्रतिनिधिमंडल बागपत और पंजाब के किसानों से भेंट की। धर्मपाल सिंह चौहान, सतेन्द्र सिंह तुगाना, रघुनाथ दादा पाटिल सहित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की। किसानों ने सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिए। कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करेंगे। 

कृषि मंत्री ने किसानों को सरकार के प्रयासों से अवगत कराया

इस दौरान फसल बीमा, किसान सम्मान निधि, आवारा पशु, एमएसपी, खाद बीज सहित किसानों और कृषि से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने किसानों को सरकार के प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही केन्द्र सरकार के अब तक लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों और उनके लाभ के बारे में बताया गया।

हर मंगलवार किसानों से करेंगे मुलाकात

शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमने कुछ दिनों पहले तय किया था कि प्रत्येक मंगलवार किसान संगठनों और किसान भाई-बहनों से भेंट कर चर्चा करेंगे। इसी दिशा में आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में अलग-अलग किसान संगठनों के किसान भाइयों से भेंट की।

संवाद का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा

इस दौरान विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही किसान साथियों ने कृषि एवं किसान कल्याण की दिशा में लिए सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान कल्याण है। समन्वित और सामूहिक प्रयासों से हम किसानों की उन्नति में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, मिलकर आगे बढ़ेंगे। संवाद का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m