कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला सुरक्षा की दिशा में अनूठी पहल की गई है। ग्वालियर में अब दिल्ली की तर्ज़ पर पिंक पुलिस चौकी बनाई जाएंगी। जहां महिला पुलिस अफसर और महिला कांस्टेबल रोस्टर में तैनात की जाएंगी। बाजारों में महिलाओं को सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है। पहले फेज में लश्कर के सराफा बाजार में पहली पिंक चौकी बनाई जाएगी। इसके साथ ही मुरार उपनगर में भी पिंक पुलिस चौकी बनाई जाएगी।चौकी पर अन्य हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये जायेंगे। 

READ MORE: ‘मैं ग्वालियर चंबल क्षेत्र का कोटवार हूं’, जब सिंधिया ने मंच से कही ये बात, कहा- आपके दिल में…  

ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसी कड़ी में महिलाओं के लिए क्राइम फ्री माहौल इसके जरिए बनाया जाएगा। महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध के दौरान भी तत्परता के साथ इन पिंक पुलिस चौकी में जीरो पर कायमी भी दर्ज की जाएगी। उनका यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में पिंक पुलिस चौकी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H