बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश केदमोह में जिला जेल से कुछ हटकर तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें जिला जेल के जेलर साहब कैदियों के साथ नाचते गाते नजर आए हैं। दरअसल गुरुवार को देश भर में महर्षि बाल्मीकि की जयंति मनाई गई तो दमोह के जिला जेल के अंदर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जहां धार्मिक आयोजन हुए कैदियों को रामायण और महर्षि बाल्मीकि जी के बारे में बताया गया तो सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
छेड़छाड़ पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम: कमलनाथ बोले- बेटियां हर जगह असुरक्षित और अपराधियों के हौसले बुलंद
जेलर साहब ने जमकर लगाए ठुमके
दरअसल बंदियों की कलाकारी का प्रदर्शन चल रहा था, ऐसे में जेलर साहब अपने आपको रोक नहीं पाए।बुंदेलखंड अंचल का पारंपरिक बरेदी नृत्य कुछ बंदियों ने पेश किया तो पहले जेलर सी एल प्रजापति ने बरेदी गीत गाये और जब कारवां आगे बढ़ा तो जेलर मैदान में आये और बंदियों के साथ जमकर नाचे।
बंदियों को दी सीख
इस अवसर पर उप अधीक्षक सी एल प्रजापति ने कैदी और बंदियों को संदेश में कहा कि राम का नाम राम से महान है। महर्षि वाल्मीकि ने उल्टा नाम जप के भी अपने जीवन को धन्न किया और रामायण जैसे महान धार्मिक ग्रंथ की रचना की साथ ही कहा कि हम सबको स्वच्छता अभियान में सहभागिता करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी कैदी बंदियों को भाईचारा एकता और स्वच्छता में सहभागिता करने की शपथ भी दिलाई गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक