मुरैना. शहर में कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कोरोना कर्फ्यू में चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती के बाद भी शहर के दो गुटों में दो दिन से गोलीबारी का घटना से दहशत का माहौल है. शहर में पुरानी रंजिश को लेकर वाल्मीकि व जाटव समाज के दो गुटों में दो दिन से गोलीबारी की खबर है. पुलिस ने एक पक्ष के विरूद्व कल तथा दूसरे पक्ष के विरूद्ध आज आपराधिक मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।
जानकारी के अनुसार मुरैना शहर के उत्तमपुरा क्षेत्र में अशोक बूटा जाटव और वाल्मीकि समाज के मनोज आदि से पुरानी रंजिश चली आ रही है. कुछ वर्ष पहले अशोक बूटा ने वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या कर दी थी. इसमें सामाजिक स्तर पर सुलह तो हुई लेकिन रंजिश बरकरार रही है. पिछले दिनों भी दोनों पक्षों में गोलियां चली रही थी. इसमें एक के घायल होने की भी खबर है. इस गोलीबारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
दोनों पक्षों के तीन लोंग हिरासत में
आज सुबह ही वाल्मीकि समाज के आधा दर्जन बदमाशों ने अशोक बूटा के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. बताया जाता है कि अशोक बूटा पर भी अनेक मामले दर्ज है. उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. स्टेशन रोड क्षेत्र के उत्तमपुरा में आज हुई घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोंगों को हिरासत में लेकर आरोपियों के विषय में पूछताछ की जा रही है.
Read More : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध अवस्था में हुई टाइगर की मौत, शरीर के कई अंग गायब !
40-50 राउंड फायर कर तोडफ़ोड़ भी की
आज वाल्मीकि समाज के आधा दर्जन युवाओं ने अशोक बूटा को लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर के घर पर आधा घंटे के दौरान 40-50 राउंड फायर कर तोडफ़ोड़ भी की है. इस घटना का घर के अंदर से महिलाओं ने वीडियो बनाया. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. थाना स्टेशन रोड पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Read More : भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदा, तीन की मौके पर ही मौत, बाल बाल बचा मासूम
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक