तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सगौनी गांव से यूपी पुलिस ने पंचायत सचिव के बेटे को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने एक युवती को फोटो/वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया, जिसके बाद उसने परेशान होकर खुदकुशी का प्रयास किया था. युवती की शिकायत के बाद आरोपी पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था. मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

Breaking: सेंट्रल जेल से फिल्मी स्टाइल में कैदी गायब, पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की काट रहा था सजा

बताया जाता है कि आरोपी अतुल मिश्रा पिता अनिरुद्ध मिश्रा 34 वर्ष है, जो कि रामनगर थाना क्षेत्र के सगौनी का रहने वाला है. शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे यूपी की टीम रामनगर थाने के सहयोग से सगौनी गांव पहुंची, जहां से आरोपी को हिरासत में लिया.आरोपी के पिता रामनगर के गोविंदपुर पंचायत में सचिव हैं.

युवक की तलाश में उत्तर प्रदेश से मैहर जिले के रामनगर पहुंची पुलिस का फिल्मी स्टाइल में गाड़ी से उतरकर युवक का कलर पकड़कर ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस का यह स्टाइल मानो ऐसा लगा जैसे युवक का अपहरण कर लिया गया हो. 

जिस युवक को अपने साथ यूपी पुलिस ले गई, उसके अपहरण की खबर दिनभर चलती रही. देर शाम को युवक के परिजन थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अतुल के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने रामनगर थाने नहीं आने की बात कही तो मामले को अपहरण बताया जाने लगा. पुलिस ने भी उसकी लोकेशन के आधार पर पता लगाने का प्रयास किया. देर रात इस बात की पुष्टि मैहर जिले के एसपी सुधीर अग्रवाल ने कि यह अपहरण नहीं बल्कि यूपी पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m