कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. अमेरिका के काउंसिल जनरल माइक हैंकी संगीतधानी ग्वालियर के प्रवास पर पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर रुचिका चौहान से मुलाकात की. इसके बाद अंचल में औद्योगिक निवेश पर चर्चा करने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज पहुंचे. जहां उन्होंने चेंबर के पदाधिकारियों के साथ करीब एक घंटे चर्चा की.

रीजनल इंड्रस्टीज कॉन्क्लेव की सक्सेज के बाद ग्वालियर के औद्योगिक वैभव और अन्य खूबियों से प्रभावित होकर माइक हैंकी ग्वालियर पहुंचे. औद्योगिक निवेश की संभावनाएं तलाशने आए अमेरिकन काउंसिल जनरल माइक हैंकी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों से लंबी चर्चा की. मुंबई स्थित संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्यिक दूतावास में पदस्थ माइक हैंकी ने डिफेंस, पैदावार सहित अन्य क्षेत्र में निवेश की बेहतर संभावना को जाहिर भी किया.

इसे भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट के फैसलेः कुंभ में जा रही भीड़ को नियंत्रित करने सरकार मुस्तैद, लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था, एंबुलेंस भी तैनात

अमेरिका के काउंसिल जनरल माइक हैंकी कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैंबू प्लांट भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया. साथ ही ग्वालियर के औद्योगिक वैभव और अन्य खूबियों से भी अवगत कराया. कलेक्टर ने काउंसलर जनरल हैंकी को ग्वालियर की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर संगीत, कला स्थापत्य के साथ-साथ औद्योगिक और आर्थिक रूप से भी समृद्ध रही है.

इसे भी पढ़ें- CM Office से पोती को नहीं मिली मदद, दादा ने आवेदन फाड़कर डस्टबिन में फेंका, कहा- अब इसका क्या करूंगा

ग्वालियर देश की राजधानी नई दिल्ली के नजदीक होने के साथ-साथ उत्कृष्ट हवाई, रेलवे -सड़क सेवाओं से पूरे देश से जुड़ा है. काउंसिल जनरल को ग्वालियर के औद्योगिक वैभव से परिचित कराते चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जानकारी दी कि ग्वालियर के जयाजी कॉटन मिल, ग्रेसिम, सिमको, लैदर फैक्ट्री, ग्वालियर पॉटरीज जैसी इंडस्ट्रीज का देश ही नहीं पूरी दुनिया में नाम था. साथ ही यहां के व्हाइट स्टोन का कई देशों में निर्यात होता है. आयरन सहित अन्य खनिज पदार्थ भी यहां पाए जाते हैं. सफल चर्चा के बाद काउंसिल जनरल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H