हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर प्रदेश का सर्वाधिक संक्रमित जिला है। यहां प्रतिदिन सर्वाधिक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोगों की मौते भी हो रही है। एक तरह इंजेक्शन दवाई की मारामारी है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो चंद पैसों की लालच में किसी की जान से खेलने में जरा भी हिचक नहीं रहे हैं। ऐसे ही एक आरोपी को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कोरोना के इलाज में कारगर माने जाने वाले टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की शीशी में पानी भरकर जरुरतमंदों को महंगे दामों में बेचता था।

ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम सुरेश यादव है। आरोपी इतना शातिर है कि वह पानी भरे इस नकली इजेक्शन को ढाई लाख रुपयों में बेचा करता था। आरोपी अब तक पांच इंजेक्शन बेच चुका है। आरोपी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था और उसकी नजर ऐसे लोगों पर रहती थी जो अपने परिजनों की जान बचाने के लिए सोशल मीडिया में लोगों से इंजेक्शन और दवाई के लिए मदद मांगते थे। आरोपी इतना शातिर था कि पकड़े जाने के डर से वह शक्कर और धान की थैली में पैसे रखकर इंजेक्शन लेने बुलवाता था।

आरोपी के इस कारनामें की भनक जब पुलिस को लगी तो उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। विजय नगर पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपी से संपर्क किया और जैसे ही आरोपी इंजेक्शन के साथ पहुंचा तो उसे दबोच लिया।