शाजापुर. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए राज्य शासन द्वारा कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की छूट दी है.
शाजापुर में बुधवार रात 8 बजे से 58 घंटे का लॉकडाउन
शाजापुर में लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन जारी रहेगा. कलेक्टर दिनेश जैन ने लोगों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगेगी तो ही कोरोना हारेगा. शाजापुर में बुधवार रात 8 बजे से 58 घंटे का लॉकडाउन शुरू किया गया है. इसमें सबसे बड़ी राहत वैक्सीन लगवाने वालों को जिला प्रशासन के द्वारा दी गई है. 45 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्ति अपना आधार कार्ड साथ में लाकर वैक्सीनेशन सेंटर तक जा सकते हैं.
शहर में 6 स्थानों पर अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर शुरू
कलेक्टर ने इसको लेकर सभी नागरिकों से अपील भी जारी की है. उन्होंने वैक्सीन लगवाने जाते समय मास्क लगाने, 2 गज की दूरी का पालन करने और साथ में आधार कार्ड लेकर जाने कहा है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे, इसे लेकर 6 स्थानों पर अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ भी कर दिया है. इससे लोगों को ज्यादा परेशान होना ना पड़े.