कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industries Conclave) होने जा रही है, जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में एक अच्छी पहल शुरू की है।
वीडी शर्मा ने कहा कि रीजनल कॉन्क्लेव जो शुरू किए गए हैं, इसके कारण से उस क्षेत्र के औद्योगिक विकास की दृष्टि से क्या संभावना है और वहां के क्षेत्र की जनता के लिए रोजगार के अवसर कैसे उपलब्ध हो सकते हैं इस पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वोकल फ़ॉर लोकल, इसे देखते हुए लोकेलिटी के आधार पर यह अच्छा प्रयास है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं।
इसे भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन यादव ने बलराम जयंती और हलछठ की दी शुभकामनाएं, कहा- बलदाऊ जी के आशीर्वाद से सभी को उत्तम वैभव प्राप्त हो
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ग्वालियर में जो रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो रहा है, यह भी अच्छा साबित होगा। औद्योगिक क्षेत्र में ग्वालियर अच्छी संभावने तलाश कर आगे बढ़ेगा। गौरतलब है कि शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर पर चल रही है। कॉन्क्लेव के जरिए ग्वालियर चंबल-अंचल में एक बड़ी औद्योगिक क्रांति आने की संभावना जाहिर की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक