रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में भाजपा का संगठन महापर्व ‘सदस्यता अभियान’ जारी है. तेजी से लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. भाजपा नेता और पदाधिकारी हर बूथ पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और लोगों को अभियान से जोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा धार पहुंचे और किसान परिवार को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

दरअसल, रविवार को वीडी शर्मा धार जिले के घाटाबिल्लौद पहुंचे. इस दौरान खेत पर काम कर रहे सेजवानी के किसान परिवार मोहन पंवार ,रेखा पंवार, नागेश्वर बाई, पदम पंवार के पास पहुंचकर सोयाबीन की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने चारों को भाजपा का गमछा डालकर सदस्यता दिलाई. इस दौरान संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- CM केजरीवाल के इस्तीफे पर गरमाई सियासत: मंत्री राकेश सिंह बोले- जनता से सहानुभूति लेने का यह असफल प्रयास

बता दें कि बीजेपी ने 2 सितंबर को सदस्यता अभियान शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान के लिए पार्टी की ओर से जारी किए नंबर पर मिस्ड कॉल करके बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर इस अभियान की शुरुआत की थी. बीजेपी 10 करोड़ सदस्य बनाने का टार्गेट लेकर चल रही है.

इसे भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री तोमर का दिखा अलग अंदाज: बुजुर्ग महिला के घर के दरवाजे पर बैठकर खाया खाना, Video वायरल   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m