इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेता लोगों से मिलकर उन्हें सदस्य बना रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कल पहले दिन जहां सब्जी व्यापारी को पार्टी का मेंबर बनाया। वहीं आज दूसरे दिन वह हाट बाजार पहुंचे और लोगों को मेम्बरशिप दिलवाई। इस दौरान उन्होंने एक मोची को भी सदस्यता दिलाई।
मोची की छोटी सी दुकान पर बैठकर मोबाइल पर भरा फॉर्म
सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के दूसरे दिन पन्ना की पवई विधानसभा के हाट बाजार पहुंचकर विष्णुदत्त शर्मा ने मोची अवधेश अहिरवार को बीजेपी का सदस्य बनाया। मोची की छोटी सी दुकान पर बैठकर उन्होंने मोबाइल पर अवधेश का पूरा फॉर्म भरा। उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी दूसरे चरण के अभियान 2 अक्टूबर को सेवा बस्ती, अनुसूचित जाति के भाई और बहनों को सदस्य बना रही है। इससे पहले पन्ना के शाहनगर में अनुसूचित जाति की बस्ती में पहुंचकर स्थानीय नागरिकों को सदस्य बनाया था।
भाजपा महिला मोर्चा ने किया विष्णुदत्त शर्मा का तुलादान
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बीडी शर्मा अल्प प्रवास पर पवई पहुंचे, जहां विश्रम ग्रह के सामने भाजपा कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा ने विष्णुदत्त शर्मा का तुलादान किया गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में मरीजों को फल वितरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नगर परिषद पवई में आयोजित सम्मेलन एवं संगठन पर्व सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।
पुरुष अपने आप को मकान का मालिक समझते थे
पवई में प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक पुरुष अपने आप को मकान का मालिक समझते थे। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जिन लोगो को आवास योजना का लाभ मिला है, उसकी मालिक उस घर की हमारी बहनें हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन (मंगलवार) स्लीमनाबाद में वीडी शर्मा ने भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के तहत सब्जी के व्यापारी भाइयों से भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने एक सब्जी व्यापारी को भी सदस्यता दिलवाई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक