भोपाल। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में जैन मुनियों पर हुए हमले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शर्मा ने कहा कि समाज के ऐसे अपराधी प्रवत्ति के जो लोग हैं, किसी ने भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का काम किया है, उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। जैन मुनियों से लेकर सभी समाजों के संतों के प्रति हम सब की श्रध्दा और आस्था है।
READ MORE: देवास माता मंदिर में पुजारी से अभद्रता: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर भड़का मठ मंदिर पुजारी संगठन, तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी की मांग
जैन समाज के मुनि तपस्या और बलिदान के प्रतीक
वीडी शर्मा ने कहा कि जैन समाज के मुनि तपस्या और बलिदान के लिए जाने जाते हैं। उनके प्रति किसी ने दुर्भावना की बात की है तो वो छोड़ा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, कड़ी से कड़ी कार्रवाई तो होगी ही, ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।
यह है पूरा घटनाक्रम
बता दें कि नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया था। जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे। तभी रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। घटना के बाद जैन समाज की ओर से सिंगोली नगर बंद रखा गया। शाम को जैन समाज ने मौन जुलूस निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें