शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने और तिरुपति बालाजी के प्रसादम मामले में दोषियों को फांसी की मांग को लेकर आज राजधानी भोपाल में विश्व हिंदू परिषद और साधु संतों ने मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हाउस की ओर कूच कर रहे साधु संतों और वीएचपी ने अचानक रास्ता बदलते हुए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बंगले का घेराव कर दिया। 

विपक्षी दल कर रहे भाजपा की नकल: केंद्रीय मंत्री शिवराज का विपक्ष पर हमला, बुधनी उपचुनाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान  

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष केएल शर्मा ने कहा कि देश शांति का टापू है, हिंदू भी शांत है। लेकिन ऐसी घटनाओं को लेकर शांत नहीं रहेगा। यदि दोनों मांग नहीं मानी गई, तो हिंदू देश अशांत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 77 साल से मंदिरों को लूटने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा धर्म, हमारा दान फिर नियंत्रण सरकारी क्यों ? तिरुपति प्रसाद मामले में दोषी को फांसी देने की विहिप ने मांग की है। VHP प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो आरोपी को हमें सौप दिया जाए। शांत हिंदू हथियार उठाना और दंड देना भी जानता है। 

संतों ने भी खोला मोर्चा 

VHP के साथ संत समाज ने भी मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया, संतों ने कहा कि मस्जिद प्राइवेट और मंदिर सरकारी क्यों है। मस्जिद में काजी को सरकारी आर्थिक लाभ और सरकार का अधिपत्य नहीं, और मंदिर पर सरकार का अधिपत्य के साथ पुजारियों को कोई सरकारी लाभ नहीं है।संत समाज ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक देश, दो धर्म, दो व्यवस्थाएं क्यों है। 

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान 

साधु संतों और VHP के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि उचित फॉर्म पर उनकी मांग को रखा जाएगा। बीजेपी सरकार में सब का सम्मान है। उनकी मांगों पर गहन विचार मंथन किया जाएगा।सभी न्याय उचित मांगों पर सरकार मंथन करेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m