शिखिल ब्यौहार, भोपाल। उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि-इस्लामिक जेहादियों द्वारा मस्जिद में खींच कर हिंदू युवक की नृशंस हत्या की है। हिंदू समाज भी इसी तरह से जवाब देगा तो परिणाम क्या होगा यह सोच लें, अब आगे की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। विसर्जन के पावन जुलूस पर जिहादियों के द्वारा जिस प्रकार से हमला किया गया। एक व्यक्ति को पकड़ कर मस्जिद में खींचा गया और उसको यातना दे देकर मार दिया गया और बाद में गोली भी मारी। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हिंदू समाज के लिए चुनौती है। मुस्लिम समाज के लिए आत्मनिरीक्षण करने का समय अब आ गया है। पूरे देश में ही ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

सड़कों पर उतरकर समर्थन

कहीं गणेश विसर्जन पर हमला, कहीं दुर्गा पंडाल पर, गरबा के पंडाल पर, तो अब दुर्गा पूजा पंडाल पर भी हमला करके हिंदू को अपमानित करने काम किया है। क्या हमारा हर त्यौहार ऐसे ही तनाव में बीतेगा, अपने त्यौहार पर भी हमले और हमारे त्योहार पर भी हमले, अब हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा। आत्म मंथन के बजाए मुस्लिम समाज के नेता घटना के समर्थन में खड़े हैं। सड़कों पर उतरकर फायर करने की कोशिश कर रहे हैं समर्थन कर रहे हैं।

यह जिम्मेदारी आपकी होगी

यदि पूरे देश में हिंदू ऐसे ही सोचने लगा कि हिंदुओं के आगे, हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में कोई कार्यक्रम मुस्लिम नहीं कर पाएगा तो उसका क्या परिणाम होगा। मुसलमानों को आत्म विश्लेषण करना चाहिए, अपनी जबान पर नियंत्रण करना चाहिए, मानसिकता बदलनी चाहिए। एक दूसरे की भावनाओं को समझो, अगर इसी तरह से हिंदू समाज जवाब देने लगा तो इसका परिणाम क्या होगा यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m