बीडी शर्मा, दमोह। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस बेवजह घूमने वालों और बगैर मास्क लगाए घर से निकलने वालों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही बगैर मास्क के घूम रहे अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पुलिस ने चालान काट दिया। नाराज संत ने अधिकारियों को सीएम और गृहमंत्री तक की धमकी दे डाली।
अयोध्या राम जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्मानंद सरस्वती बगैर मास्क के अपनी कार में घूम रहे थे। पथरिया में ड्यूटी में तैनात तहसीलदार और अधिकारियों ने उनकी कार रोकी और उनसे मास्क नहीं लगाए जाने का कारण पूछी। लेकिन संत महोदय अधिकारियों से बहस करने लगे। आत्मानंद का कहना था कि मास्क लगाने से उन्हें घुटन होती है, बीमार हो सकते हैं उसकी गारंटी कौन देगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री रोज हाथ जोड़ रहे हैं अपनी सुरक्षा स्वयं करें। मैं जानता हूं मैं कैसे सुरक्षित रहूंगा, मैं प्रधानमंत्री के निर्देश का पालन कर रहा हूं। मैं मास्क नहीं लगाउंगा, चाहे तो पूरी मीडिया को बुला लीजिये.. मैं चालान नहीं कटाउंगा। ये रसीद मुख्यमंत्री तक जाएगी, मुझे बीमारी है घुटन होती है।
आत्मानंद सरस्वती ने आगे कहा पिछले वर्ष कोरोना में चौबीस घंटे भंडारा मैं चलाता था। यदि मुझे चालान देना पड़ रहा है तो ये पैसे सीएम साहब और भूपेन्द्र सिंह दे मुझे, क्योंकि मैं ने कोरोना काल में काम किया है मैं ने मेहनत की है कोरोना के लिए। अभी मैं 70 मजदूरों को खाना खिलाकर आया हूं
आखिरकार पुलिस अधिकारियों ने उनका चालान काट दिया। जिससे नाराज आत्मानंद सरस्वदती ने अधिकारियों को धमकाया और कहा कि चालान की रसीद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तक पहुंचेगी।