भोपाल. दमोह विधान सभा चुनाव उपचुनाव की तिथि करीब आते ही प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मदतान की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन द्वारा प्रचार के दौरान मतदाताओं को नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रत्याशी अजय टंडन अपने समर्थकों के साथ दो-दो हजार रुपए के नोट मतदाताओं को बांटते दिख रहे हैं.

बीजेपी ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन बताया

कांग्रेस प्रत्याशी का नोट बांटते हुए वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे सियासी मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर स्थिति में है. बीजेपी ने इसकी शिकायत मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी भोपाल से की है. शिकायत में बताया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी का कृत्य भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है. उसके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के उलंघन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे. शिकायत पत्र में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के हस्ताक्षर हैं. इसकी एक प्रतिलिपि भारत निवार्चन आयोग को प्रेषित की गई है.

बीजेपी के आरोपों को कांग्रेस ने नकारा 

कांग्रेस के नरेंद्र सलूजा ने वायरल वीडियो के संबंध में सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि अजय टंडन पैसे नहीं कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री बांट रहे थे. चुनाव में संभावित पराजय को देखते हुए बीजेपी के नेता झूठा वीडियो वायरल कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता समझदार हैं, बीजेपी के बहकावे में आने वाली नहीं है. बीजेपी जहां चाहे शिकायत कर लें, दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि विधायक को 50 करोड़ में खरीदा गया. इसलिए यह उपचुनाव हो रहा है. क्षेत्र की जनता बिके हुए विधायक सहित बीजेपी को इस चुनाव में सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी धनबल की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने वायरल वीडियो को बीजेपी की डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का साजिश बताया जो हरेक चुनाव के समय सक्रिय हो जाता है.

देखें वीडियो …