सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा के हिंदूवादी संगठन ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर भगवान श्रीराम और अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक (फाइट) वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
दरअसल फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस एडिट वीडियो में भगवान श्रीराम और डॉ भीमराव अंबेडकर आपस में फाइट करते दिख रहे हैं। यह वीडियो उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी आकाश जाटव की आईडी से डाला गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। डबरा में एकत्रित हिंदू संगठनों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पुलिस को ज्ञापन सौंपा और फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो डालने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की है। संगठन के युवाओं ने कहा कि पुलिस इस तरह का जातिवाद फैलाने और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले लोगों पर FIR करें और उसे गिरफ्तार कर डबरा लाया जाए। हिंदू सनातन सेना के सदस्य सतेंद्र भार्गव ने चेतावनी दी है कि -यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें