रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में धड़ल्ले से जुआ चल रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां झांसी बाईपास स्थित नए फिल्टर के पास धड़ल्ले से जुआ चल रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग हाथों में कैस और ताश के पत्ते पकड़े हुए है.
इसे भी पढ़ें- बहन को ‘टूरी’ कहने पर भाई ने कर दी ग्राहक की पिटाई, दुखी होकर नाबालिग ने कर लिया सुसाइड, जानें पूरी कहानी
इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ की गुंडई : सरपंच ने SI पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- मुझे धक्का मारकर भगाया, अब कर रहे ये मांग
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है. वहीं अब देखना होगा कि वायरल वीडियो को लेकर पुलिस क्या कार्रवाई करती है या हाथ पर हाथ धरी बैठी रहती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले खैरी ग्राम में जुआ खेलने का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में जुआ का फड़ चलाने वालों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक