रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में नेता जी के हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो दो-तीन पुराना बताया जा रहा है। फायरिंग करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि हाल में बने सरदारपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष ओमकार जाट है।

लोकायुक्त की कार्रवाईः नायब तहसीलदार दफ्तर में ही 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

वायरव वीडियो भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बनने के बाद जश्न के दौरान का है। मंडल अध्यक्ष बनते ही नियम कानून को ताक पर रखकर खुलेआम हर्ष फायर किया गया है। यह हर्ष फायर सरदारपुर के ग्राम बोदली में किया गया है। बता दें कि हर्ष फायरिंग करने पर 2 साल की सजा व एक लाख रुपए का जुर्माना प्रावधान या दोनों से दंडित किया जा सकता है। विगत दिनों सरदारपुर मंडल के 54 बीजेपी बूथ अध्यक्ष धार में इस्तीफा देने पहुंचे थे। मंडल अध्यक्ष का वीडियो सामने आने के बाद अब देखना होगा कि अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी किस तरीके से अपने सरदारपुर के नए मंडल अध्यक्ष पर लगाम कसती है। पार्टी द्वारा अनुशासनहीनता मामले में उन पर क्या कार्रवाई की जाती है।

आज से वन विहार में दहाड़ेंगे जूनागढ़ के शेरः Lion के बदले यहां से भेजे गए दो Tiger, आज पहुंचने की उम्मीद

मरने से पहले बनाया वीडियो, फिर शख्स ने जहर खाकर दे दी जान, ये है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m