शशांक द्विवेदी, खजुराहो। छतरपुर जिले के राजनगर जनपद अंतर्गत चौबर गांव के पंचायत सचिव का जाम छलकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में गांव के ही कुछ लोगों के साथ शराब पार्टी मना रहे है। शराब की एक बोतल, डिस्पोजल गिलास और प्लेट पर खाद्य सामग्री रखी दिख रही है। वायरल वीडियो में यह दावा किया गया कि पंचायत सचिव पंचायत भवन की बिल्डिंग में शराब पार्टी कर रहे थे। लल्लूराम डॉट काम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जब वायरल वीडियो के मामले में राजनगर जनपद सीईओ राकेश शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो 20 दिन पुराना है। मामले की जांच भी की गई जिसमें पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत भवन में शराब की पार्टी करने का दावा निराधार है। पंचायत सचिव पंचायत भवन में नहीं, किसी निजी बिल्डिंग में शराब की पार्टी कर रहे थे, वहीं पंचायत सचिव को इस तरह से नशे की पार्टी न करने की वार्निंग दी गई है।

MP में खून से लाल हुई सड़क: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

MP Weather Alert: गर्मी भूल जाएं… कड़ाके की ठंड से कांपेंगे प्रदेशवासी, इन शहरों में गिरा तापमान, शीतलहर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H