कुमार इंदर, जबलपुर. जबलपुर में चलती ट्रेन में झरने की तरह पानी बहने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से चलती हुई ट्रेन की छत से झरने की तरफ पानी गिर रहा है. व़ीडियो सामने आने के बाद लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जमकर ट्रोल किया है.

इसे भी पढ़ें- देखें Video- बदमाशों में पुलिस का इकबाल खत्म, बीच चौराहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट, फाड़ दी वर्दी

बता दें कि यह मामला जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का है, जो जबलपुर से चलकर दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी ट्रेन की छत से अचानक पानी टपकने लगा. इस बात की जानकारी जैसी ही ट्रेन के मैकेनिकल स्टाफ को दी गई. ट्रेन को झांसी स्टेशन पर रोका गया, उसके बाद मेकेनिकल स्टाफ ने ट्रेन के डिब्बे से पानी गिरने वाली जगह को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया. ट्रेन के जिस डब्बे से पानी गिर रहा था वह M3 कोच बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- यूपी के बाद एमपी में खूखांर भेड़ियों का आतंक! 3 दिन में 11 लोगों पर किया हमला, लोगों में दहशत का माहौल

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन आज शाम को दिल्ली से चलकर जबलपुर आएगी. तब इसके लीक होने की वजह ढूंढी जाएगी. फिलहाल ट्रेन की छत से पानी गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इंडियन नेशनल कांग्रेस से लेकर कई यूजर्स वीडियो के साथ X पर पोस्ट कर रहे हैं. X यूज़र्स रेल मंत्री से लेकर भारतीय रेल पर भी निशाना साध रहे हैं.

देखें वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक