संदीप शर्मा, विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां 13 साल का एक छात्र पिछले 16 दिनों से लापता है, लेकिन हॉस्टल प्रशासन इस पूरी घटना से अंजान बना रहा. परिजनों को इस बात की जानकारी तब लगी, जब हॉस्टल प्रशासन ने उन्हें रोल नंबर लेने के लिए बुलाया.

यह मामला नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास है. रचित यादव नाम का छात्र 16 दिनों से गायब है. हैरानी वाली बात यह है कि हॉस्टल प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. न ही वार्डन ने नोटिस किया, न ही चौकीदार ने रिपोर्ट किया.

इसे भी पढ़ें- पर्यटन नगरी में गरजा बुलडोजरः होटल मालिक ने शासकीय भूमि पर बनाया था कमरा, आदेश के बाद भी नहीं हटा रहा था कब्जा

छात्र के पिता पिता वीरसिंह यादव ने बताया कि हमें हॉस्टल की तरफ से हमें फोन आया कि आपके बच्चे का रोल नंबर लेने आ जाइए. जब हम गांव से हॉस्टल पहुंचे, तो पता चला कि हमारा बेटा 16 दिन से गायब है. इसकी शिकायत हमने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है.

परिजनों ने बताया कि हॉस्टल प्रशासन बच्चे के दीवार कूदकर भागने की बात कह रहा है. अगर ऐसा था तो उन्होंने तुरंत हमें सूचना क्यों नहीं दी? बच्चा इतने दिनों से पढ़ रहा था, तो अचानक कैसे गायब हो गया?

इसे भी पढ़ें- स्कूल प्रबंधन की मनमानी तो देखिएः दो छात्राओं को एग्जाम से किया बाहर, जानिए ऐसी क्या रही वजह

इधर, हॉस्टल प्रशासन का कहना है हमें जानकारी नहीं थी कि बच्चा 16 दिन से लापता है. वार्डन ने बताया कि बच्चों की आमद दर्ज नहीं की गई थी. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.

अब सवाल खड़ा होता है कि अगर बच्चा हॉस्टल में नहीं था, तो हॉस्टल प्रशासन ने इतने दिनों तक ध्यान क्यों नहीं दिया? क्या यह केवल प्रशासन की लापरवाही है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा? हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हॉस्टल वार्डन और चौकीदार से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- शादी में हर्ष फायरिंग का मामला: पुलिस ने 4 युवकों को दबोचा, आरोपियों से 2 हथियार भी जब्त 

पुलिस ने हॉस्टल के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं. शुरुआती जांच में रजिस्टर में गड़बड़ी की बात सामने आई है. अब यह मामला कलेक्टर और एसपी तक पहुंच चुका है. लेकिन सवाल वही है कि आखिर रचित कहां गया?

इस मामले में थाना प्रभारी शहवाज खान ने बताया कि हमारी टीम हॉस्टल रिकॉर्ड्स, दस्तावेजों और स्टाफ से गहन पूछताछ कर रही है. हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं कि यह बच्चा अचानक कहां और कैसे गायब हो गया?

इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 16 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम से की दरिंदगी, जानें कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम

इस घटना के बाद हॉस्टल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. कैसे एक छात्र 16 दिन तक गायब रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी? क्या यह महज लापरवाही का मामला है या कुछ और? क्या हॉस्टल के रिकॉर्ड में गड़बड़ी सिर्फ इस छात्र तक सीमित है या फिर यहां कोई बड़ा खेल चल रहा है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H