संदीप शर्मा, विदिशा. मध्य प्रदेश के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से एक बीजेपी नेता का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह बिजली कंपनी के कर्मचारी को गाली देते सुनाई दे रहे है. बताया जा रहा है कि बिजली सप्लाई बाधित होने पर नेता जी आपा खो बैठे और कर्मचारी से अभद्रता करने लगे. हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि देवपुर से झार सिंह दांगी भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं. वायरल ऑडियो में भाजपा मंडल अध्यक्ष, पवन सेन नाम के कर्मचारी को यह कहते सुनाई दे रहे है कि क्या तूम हाथ-पैर तुड़वाना चाहते हो. जबकि कर्मचारी लगातार कहता रहा कि साहब लाइन में फॉल्ड है. मैं बिजली चालू कर रहा हूं. लेकिन मंडल अध्यक्ष उसकी बात न सुनते हुए लगातार उसे गालियां देते रहे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की आत्मदाह की कोशिश: पुलिसकर्मियों के सामने खुद पर उड़ेला डीजल, कहा- कल्लू माचिस दे मैं आग लगाऊंगा

इधर, सिरोंज से कांग्रेस के किसान नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने इस मामले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि सत्ता का नशा चढ़कर जो व्यक्ति बोल रहा है, वह सामान्य कर्मचारी या किसी व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार करना पूर्णतः अनुचित है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H