
संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। मृतिका का सौतेला बेटा ही उसका हत्यारा था। जिसने कुल्हाड़ी से वार कर महिला को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी, भाजपा नेताओं से भी संबंध रखता है। सिविल लाइन पुलिस ने दो दिन बाद अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। बता दें कि बीते 10 मार्च को जेतपुरा गांव का यह पूरा मामला है। रामविलास ठाकुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुबह 8:30 बजे खेत पर काम करने गए थे, तो उनकी पत्नी रानी बाई रावत और बच्चे प्रशांत व उमा घर पर थे। जब वह दोपहर 12:30 बजे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि पत्नी की किचन में खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे मौके पर पहुंचे। फौरन नगर SP अतुल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी बरामद की और घटना की जांच शुरू कर दी।
परिजनों के बयान में यह साफ हुआ कि रानी बाई की शादी रामविलास ठाकुर से हुई थी। जिनकी पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। इनमें बड़ा बेटा प्रशांत ठाकुर अपनी सौतेली माँ से नफरत करता था और उनकी शादी से खुश नहीं था।
पुलिस पूछताछ में प्रशांत ने यह स्वीकार किया कि वह अपनी सौतेली मां रानी बाई को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था। उसे अपनी मां की जगह लेते हुए नहीं देखना चाहता था। घटना के दिन, जब घर में कोई नहीं था, तो उसने मौके का फायदा उठाकर किचन में कुल्हाड़ी से रानी बाई की हत्या कर दी।
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया, “पुलिस ने आरोपी प्रशांत ठाकुर को गिरफ़्तार कर लिया है। उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें